फरीदाबाद। शादी का सामान आग लगने से जलने के बाद जरूरतमंद परिवार को पीएफए के वाईस चेयरमैन मनधीर सिंह मान ने तयशुदा तारीख में शादी कराकर इंसानियत की जिंदा मिशाल पेश की है। पीडि़त परिवार ने मान का धन्यवाद करते हुए अपनी बेटी को ख्ुाशी खुशी ससुराल के लिए विदा किया। गौरतलब है कि सैक्टर तीन स्थित झुग्गियों में गैस के सिलेंडर की सप्लाई का काम कर अपने परिवार का पेट पालने वाला भगवान दास रहता था। गत 15 नवम्बर को अचानक दिन के समय उस समय आग लग गई जब वे सभी अपने कामों पर गए हुए थे। जैसे ही उन्हें पता चला तो वे अपनी झुगगी की तरफ दौड़े और आग पर काबू पाने की कोशिश की जिसमें भगवान दास के हाथ भी जल गए। भगवान की बेटी की शादी 5 दिसंबर को होनी तय हुइ थी जिसके लिए उसने अपनी मेहनत की कमाई से बेटी की शादी के लिए दहेज का सामान व 30 हजार रूपये की नगदी भी रखी थी लेकिन आग लगने के कारण सब कुछ बर्बाद हो गया। भगवान दास ने अपनी बेटी सीमा की शादी के लिए इधर उधर से उधार भी लेने की कोशिश की लेकिन कहीं मदद नहीं मिली। अंत में वह अपने परिवार के साथ पीएफए के वाईस चैयरमैन मनधीर सिंह मान के पास पहुंचा और अपनी व्यथा सुनाई जिस पर मान तुरंत उसकी बेटी सीमा की शादी सारा खर्चा व जरूरत का सामान की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी लेते हुए उनकी शादी सम्पन्न कराई। भगवान दास ने बताया कि मान ने उनके साथ जो सहयोग किया है वह किसी महापुरूष से कम नहीं है वे उनका तहेदिल से धन्यवाद करते हैं। वहीं इस मौके पर मनधीर मान ने नवविवाहित जोड़े को आर्र्शीवाद देते हुए कहा कि मनुष्य अपनी जिंदगी में किसी भी गरीब व असहाय की मदद करने से पीछे नहीं हटना चाहिए क्योंकि नर सेवा ही नारायण सेवा है आदमी किसी के सुख में भले ही शामिल ना हो लेकिन किसी के दुख में शामिल होकर उसके दुख को बांटने का प्रयास करे तो वह सबसे बड़ा पुण्य का काम है।
aadarniya mandhir singh ji mann aapki tarif ke liye mere pass shabd nahi hai. aap 100 betiyo ke hath pile karwa chuke hain karodon rupye gau shala ke liye daan kar chuke hain. aap samaj ki aankhon mein bas gaye hai. aapki jai ho. jai hind.
ReplyDelete